Sunday, May 19, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » 400 के0वी0 के विद्युत उपकेन्द्र का ऊर्जा मंत्री द्वारा लोकार्पण

400 के0वी0 के विद्युत उपकेन्द्र का ऊर्जा मंत्री द्वारा लोकार्पण

2017.06.22 03 ravijansaamnaबिजनौर, जन सामना ब्यूरो। प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्रीकान्त शर्मा ने गुरूवार को जनपद बिजनौर में 400 के0वी0 के स्वाहेड़ी खुर्द विद्युत उपकेन्द्र का लोकार्पण किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि प्रदेश की विद्युत व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए ही प्रदेश व केन्द्र की सरकार के बीच 24×7 पावर फार आॅल सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किए गये ताकि अक्टूबर 2018 तक प्रदेश के प्रत्येक घर को 24 घंटे विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित की जा सके। इसी क्रम में जनपद बिजनौर के ग्राम स्वाहेड़ी खुर्द में 400 के0वी0 विद्युत उपकेन्द्र व तत्संबंधी लाइनों का लोकार्पण किया गया। उन्होंने बताया कि यह उपकेन्द्र पी0पी0पी0 माडल के तहत उ0प्र0 पावर कारपोरेशन लि0 और मैसर्स वेस्टर्न यू0पी0 पावर ट्रांसमिशन कारपोरेशन लि0 द्वारा निर्मित किया गया है। इस उपकेन्द्र का संयोजन नजीबाबाद, बिजनौर व चांदपुर के क्रमशः 132 के0वी0 उपकेन्द्रों द्वारा किया गया है। इसके स्थापित हो जाने से सम्पूर्ण जनपद को सुदृढ़, सुचारु एवं गुणवत्तापूर्ण विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने तथा इस क्षेत्र में 24×7 पावर फार आॅल के लक्ष्य को पूरा करने में सहयोग मिलेगा। उन्होंने कहा कि बिजनौर के बिजली घरों को ओवरलोडिंग से बचाने और आगामी वर्षों में बढ़ने वाले लोड को समाहित करने के लिए शीघ्र ही एक 200 एम0वी0ए0 की क्षमता का ट्रांसफार्मर भी लगाया जाएगा। ऊर्जा मंत्री ने बताया कि 24×7 पावर फार आॅल लक्ष्य की प्राप्ति के लिए प्रदेश सरकार द्वारा 817.00 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित 400 के0वी0 के 03 उपकेन्द्र, 333.82 करोड़ रुपये की लागत के 220 के0वी0 के 05 उपकेन्द्र तथा 239.38 करोड़ रुपये की लागत के 132 के0वी0 के 08 उपकेन्द्रों का ऊर्जीकरण प्रथम 100 दिनों में करवाया गया। अतः 1390 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित 16 उपकेन्द्रों का ऊर्जीकरण किया गया। उन्होंने बताया कि ग्रामों व मजरों के वि़द्युतीकरण के लिए भारत सरकार की दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना के तहत 12837.38 करोड़ रुपये की धनराशि स्वीकृत की गई और शहरी क्षेत्रों के वि़द्युतीकरण के लिए इंटीग्रेटेड पावर डेवलेपमेंट स्कीम (आईपीडीएस) के अन्तर्गत प्रदेश के पांच हजार से अधिक आवादी वाले 646 कस्बों/नगरों में 33/11 के0वी0 के नये उपकेन्द्रों के निर्माण एवं उनकी क्षमता वृद्धि, नई 11 के0वी0 लाइन बनाने, भूमिगत केबिल बिछाने, कैपेसिटर बैंक, मीटरिंग, वितरण, टांसफार्मर खराबी, एवं पोषक आदि कार्यों के लिए भी 4,698 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए। उन्होंने कहा कि किसानों को आबाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए 39 जिलों में फीडर को अलग करने का कार्य भी 3257.69 करोड़ की लागत से किया जाना है। श्री शर्मा ने कहा कि प्रदेश सरकार ने गरीब उपभोक्ताओं के बिजली बकाया भुगतान हेतु शत-प्रतिशत अधिभार माफी के लिए सक्रिय योजना लागू किया। इससे 13.40 लाख विद्युत उपभोक्ता लाभान्वित हुए। इसी प्रकार प्रदेश के अवैध विद्युत संयोजनों को भी वैध कराने के लिए सर्वदा योजना लागू की गई। इससे 5.02 लाख उपभोक्ता लाभान्वित हुए। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार ट्रांसफार्मर की क्षमता वृद्धि के लिए भी अभियान चला रही है। इस अभियान में प्रदेश के 08 हजार विद्युत ट्रांसफार्मर की क्षमता वृद्धि का लक्ष्य है। अभी तक 7033 टांसफार्मर की वृद्धि की गई। इसी प्रकार ग्रामीण अंचलों में किसानों के निजी नलकूपों के तथा गांव के सभी ट्रांसफार्मर को 48 घंटे के अन्दर बदलने के निर्देश हैं। इसी प्रकार डिजिटल इण्डिया कार्यक्रम के तहत प्रदेश के सभी ग्रामीण उपभोक्ताओं को आॅनलाइन रूरल बिलिंग व्यवस्था से जोड़ दिया गया है। अब ग्रामीण उपभोक्ता घर बैठे अपने बिलों का भुगतान ई-पेमेन्ट, आॅनलाइन, भीम एप, नेट बैंकिंग, डेबिट/क्रेडिट कार्ड, ई-वालेट, एम-पैसा, एयरटेल मनी से कर रहे हैं। प्रदेश के समस्त शहरी एवं ग्रामीण उपभोक्ताओं को इन्टरनेट के माध्यम से विभागीय वेबसाइट के ट्रस्ट बिलिंग पोर्टल पर अपनी मीटर रीडिंग डालकर घर बैठे किसी भी समय विद्युत बिल बनाने, देखने एवं भुगतान करने की सुविधा दी गई है। टोल फ्री नम्बर 1912 के माध्यम से प्रदेश के विद्युत उपभोक्ताओं की शिकायतों, विद्युत आपूर्ति, टांसफार्मर खराबी, बिलिंग, मीटरिंग की समस्याओं का निदान किया जा रहा है। 14 अप्रैल 2017 से अब तक इससे 41000 उपभोक्ता लाभ प्राप्त कर चुके हैं। बाबा साहेब डा0 भीमराव अम्बेडकर जयन्ती (14 अप्रैल) से भारत सरकार की उजाला योजना के अन्तर्गत उत्तर प्रदेश में एक वर्ष में 05 करोड़ एल.ई.डी. बल्ब बांटने का लक्ष्य निर्धारित है। इससे अब तक 20 लाख एल.ई.डी. बल्ब, 89000 एल.ई.डी. ट्यूबलाइट एवं 34000 पंखों का वितरण किया जा चुका है। इस अवसर पर क्षेत्रीय सांसद कुंवर भारतेन्द्र सिंह, डा0 यशवन्त सिंह एवं क्षेत्रीय विधायक शुचि चौधरी, कमलेश सैनी, ओम कुमार, अशोक कुमार राणा, सुशांत सिंह, लोकेन्द्र सिंह चैहान एवं अन्य विशिष्ट एवं गणमान्य व्यक्तियों के साथ-साथ ऊर्जा विभाग के सचिव व उ0प्र0 पावर कारपोरेशन के प्रबन्ध निदेशक विशाल चौहान तथा पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लि0 के प्रबन्ध निदेशक अभिषेक प्रकाश एवं ऊर्जा विभाग के वरिष्ठ अधिकारीगण भी उपस्थित रहे।